चावल और गेहूं की कीमतों में आई उछाल


      नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से चावल और गेहूं की कीमतों में आई उछाल। एशिया में चावल की कीमतें 7 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक टुकड़ी चावल की कीमतों में 25 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 12% तेजी आ चुकी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अप्रैल 2013 के बाद चावल की कीमतें सबसे उच्च स्तर पर हैं।


      कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि, पर्याप्त सप्लाई के बावजूद चावल का स्टोरेज किया जा रहा है। भारत और विएतनाम से एक्सपोर्ट बाधित होने की वजह से थाई चावल की मांग बढ़ने की भी उम्मीद है।


Comments