10वीं के बचे हुए पेपर निरस्त साथ ही निजी स्कूलों की फीस को लेकर राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी


      भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के मुताबिक अब 10वीं के बचे हुए एग्जाम आयोजित नहीं किए जाएंगे, जबकि 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 8 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएंगी। बची हुई परीक्षाओं को लेकर विस्तृत जानकारी संबंधित स्कूलों की तरफ से जल्द जारी की जाएगी।



      मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आयोजित हो चुके विषयों की परीक्षाओं के आधार पर तैयार किया जाएगा। जबकि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं आयोजित हो पाई उनके आगे पास लिखा जाएगा। फीस को लेकर निजी स्कूल मनमानी न कर पायें इसके लिए भी राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक निजी स्कूल अभिभावकों से लॉकडाउन शुरू होने की तिथि से लेकर सामाप्त होने तक सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।


Comments