लोगो तक सुविधा पहुचने में जुटे निगम आयुक्त और टीम

पेयजल, निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर सब्जी विक्रय और भोजन वितरण जारी..



      उज्जैन। निगम आयुक्त ऋषि गर्ग द्वारा लगातार शहर में निरीक्षण, पेयजल व्यवस्था की समीक्षा और सब्जी वितरण के कार्य पर निगरानी की जा रही है।


      आयुक्त ऋषि गर्ग द्वारा संक्रमित क्षेत्र अंबर कॉलोनी,चिंतामन रोड स्थित सांदीपनि गुरुकुल आश्रम, पत्ती बाजार, केडी गेट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए निगम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जहां कुछ कमी महसूस की गई आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल विशेष सफाई एवं छिड़काव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। वही नगर निगम द्वारा शहरवासियों कि सुविधा की लिए प्रारंभ की गई डोर टू डोर सब्जी विक्रय व्यवस्था का आयुक्त गर्ग द्वारा निरीक्षण कर सब्जी विक्रेता से सब्जी विक्रय की जानकारी लेते हुए, क्षेत्र के रहवासियों से सब्जी विक्रय व्यवस्था का फीडबैक लिया गया रहवासियों द्वारा सकारात्मक फीडबैक देते हुए नगर निगम की इस व्यवस्था से खुश नजर आए, साथ ही आयुक्त द्वारा रहवासियों को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने की अपील की गई। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त पेयजल शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए, साथ ही शहर के जलापूर्ति केंद्र गंभीर डेम के वाटर लेवल की स्थिति की जानकारी लेते हुए शहर के हैंडपंपों का संधारण कार्य करने एवं कंटेनमेंट क्षेत्र की पेयजल समस्या का तत्काल समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।


Comments