मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का संयोजन करने के निर्देश

       उज्जैन। जनसम्पर्क विभाग के सचिव पी.नरहरि ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा है कि करोना महामारी संकट में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी महामारी के प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों तथा जनहित में की गई शासन की व्यवस्थाओं की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से जनता तक पहुंचा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सा सेवा जैसी अत्यावश्यक सेवाओं की जानकारी मीडिया तक पहुंचाना आवश्यक है। साथ ही लॉकडाउन में आमजन से घर में रहने की अपेक्षा की गई है। आपातकाल में जनसाधारण की घर में उपस्थिति को सुविधाजनक बनाने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जनसम्पर्क  विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए विभाग को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित करने के लिए सभी कलेक्टर्स को कहा गया है।


Comments