मुस्लिम बंधु अपने घरों में ही पढ़े ईद की नमाज

ईद पर मस्जिदों में केवल इमाम ही पढ़ेंगे नमाज



     उज्जैन। आगामी दिनों में आने वाले ईद के त्यौहार को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि ईद के मौके पर मस्जिदों में केवल इमाम ही नमाज पढ़ेंगे। साथ ही प्रशासन ने मुस्लिम समाज बंधुओं से अपील की है कि सभी समाज बंधु अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज पढ़े।


      बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराते हुए पूर्व के आदेश यथावत जारी रहेंगे। कोई भी व्यक्ति यदि इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 


Comments