पत्रकार अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू भाई का निधन


      उज्जैन।  पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू भाई के निधन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने खिराजे अकीदत पेश की व घर-परिवार वालों को सब्र की दुआ की। मोर्चा के मीडिया प्रभारी सलीम अहमद ने बताया कि पत्रकार कल्लू भाई मिलनसार व जांबाज व्यक्ति थे।


      कई वर्षों से समाज सेवा करने वाले। अक्षर मित्र समाचार के प्रधान संपादक अब्दुल हमीद (कल्लू भाई) का रात्रि में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि अब्दुल हमीद की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अब्दुल हमीद ने हमेशा से ही उज्जैन की पत्रकारिता में अपना नाम कमाया है। 20 वर्ष से अक्षर मित्र समाचार प्रकाशित करते हुए आए। इस 20 साल की जीवन में कई भ्रष्टाचारियों की नींद हराम करी। कई काले कारनामों का पर्दाफाश किया  साथ ही कई गरीब परिवारों की सेवा में हमेशा तैनात रहते थे। अब्दुल हमीद के परिवार में चार लोग है उनकी पत्नी व दो छोटे बच्चे भी हैं। उन छोटे बच्चों के सर से अपने पिता पत्रकार अब्दुल हमीद का साया हटना। निष्पक्ष पत्रकारिता के नाम से अब्दुल हमीद को जाना जाएगा। शिवराज सरकार के कार्यकाल में अपने दो छोटे बच्चों को तन्हा छोड़ गए प्रधान संपादक अब्दुल हमीद को। सरकारी आर्थिक सहायता मिलना चाहिए।


Comments