पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए


       उज्जैन। शनिवार की दोपहर पत्रकारों द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दैकर मांग की गई कि कार्य करते हुए किसी पत्रकार की मृत्यु होती है तो उसे कोरोना योद्धा का दर्जा देकर 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए एवं सभी मीडियाकर्मियों को इस दायरे मै लाया जाए। मध्यप्रदेश शासन से मांग की गई है कि फ़ील्ड में कार्य करने वाले पत्रकारों को गत दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है इसलिए पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल पत्रकारों को प्रदान की जाए। सिटी प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम यह ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।


Comments