पीपीई किट पहन कर ट्रेन में श्रमिकों से करता था ठगी


      भोपाल। कोरोना संकट के बीच पीपीई किट कोरोना वॉरियर्स के बचाव के लिए बनाई गई है। लेकिन कुछ लोग इस किट का फायदा उठाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। भोपाल में पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पीपीई किट पहन फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों को चूना लगाता था।


      पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम राजेश राय है। वो हबीबगंज स्टेशन पर पीपीई किट पहन कर डॉक्टर की तरह घूमता था और श्रमिकों से ट्रेन में सीट देने के नाम पर ठगी करता था।


      जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश राय के बारे में पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। फिलहाल उसके खिलाफ हबीबगंज थाने में 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है।


Comments