सफेद कूपन धारकों को भी 10 किलो गेहूँ प्रति परिवार देने का आग्रह

      उज्जैन। पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे सफेद कूपनधारकों को भी 10 किलो गेहूं प्रति परिवार प्रदान करें। विधायक जैन ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाने से गरीब परिवारों के साथ-साथ सफेद कूपन वाले सामान्य परिवारों को भी खाद्यान्न की परेशानी हो रही है। आपके द्वारा पात्रता पर्ची वाले गरीब हितग्राहियों को एक माह के राशन की व्यवस्था की है। इसी प्रकार सफेद कूपनधारकों को भी 10 किलो गेहूं प्रति परिवार (न्यूनतम मूल्य 5/- रुपये प्रतिकिलो की दर से) प्रदान करने की व्यवस्था हो, जिससे कि इन्हें भी खाद्यान्न की सुलभता हो सके।


Comments