कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षार्थी मार्च में जारी किये गये प्रवेश-पत्र से परीक्षा केन्द्र पहुंच सकेंगे

  • 12वी के शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक


      उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वी के शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून से लेकर 16 जून तक आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पारियों में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। उज्जैन जिले में 90 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा में कुल 19 हजार 988 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत हैं, उन्हें मण्डल द्वारा जारी प्रवेश-पत्र (मार्च-2020 में आयोजित परीक्षा हेतु) के आधार पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की अनुमति होगी। यदि मण्डल द्वारा नवीन प्रवेश-पत्र जारी किया जाता है तो इसकी साफ्टकापी भी अनुमति हेतु मान्य की जायेगी।


Comments