शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा; अगस्त तक नहीं भरना होंगे बिजली बिल, सितम्बर से आएंगे नए बिल

भोपाल। बीजेपी सरकार ने घोषणा की है। बढ़ते हुए बिल और बिजली बिल माफ़ी को लेकर लगातार हो रही मांग के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन ने छोटे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। जिसके तहत अब 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा। इसको लेकर राज्य ऊर्जा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार की यह बड़ी घोषणा मानी जा रही है क्योंकि लगातार बढ़ते हुए बिजली बिल को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार पर निशाना बना रही थी।


दरअसल बिजली बिल माफी के संबंध में आदेश जारी करते हुए राज्य ऊर्जा विभाग ने कहा था कि छोटे उपभोक्ताओं को 31 अगस्त तक बकाया बिजली बिल जमा नहीं करना होगा। हालांकि आदेश के मुताबिक अब 1 किलोवाट के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 1 सितंबर से बिजली का बिल देना पड़ेगा। आदेश का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है।


Comments