30800₹ का स्पॉट फाइन

उज्जैन। कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा आज 255 उल्लंघनकर्ताओं पर 30800 रु का स्पॉट फाइन लगाया गया है ।कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर आमजन को सोशल डिस्टेंस पालन करने व मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है ।किंतु बार-बार समझाने, प्रचार करने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही कर रहे है । यह जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई।



Comments