उज्जैन। कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा आज 255 उल्लंघनकर्ताओं पर 30800 रु का स्पॉट फाइन लगाया गया है ।कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर आमजन को सोशल डिस्टेंस पालन करने व मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है ।किंतु बार-बार समझाने, प्रचार करने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही कर रहे है । यह जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई।
30800₹ का स्पॉट फाइन