बालिका से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के दो आरोपी थाने से फरार

13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दीपक और रवि बिलपांक थाने से भागे, दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार के ईनाम घोषित



रतलाम। साढ़े तेरह वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर तालाब में डूबा -डूबा कर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित दीपक और रवि बिलपांक थाने से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गए। खबर फैलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में भेजी है। टीमें उनके घर, गांव और आसपास के क्षेत्रों में उनकी खोजबीन करने में लगी हुई है। जानकरी अनुसार गिरफ्तार आरोपित कालू, रवि और दीपक को पुलिस मेडिकल कराने सोमवार शाम जिला अस्पताल लाई थी। मेडिकल कराकर उन्हें बिलपांक थाने ले जाया गया था, गाड़ी से उतार कर थाने के अंदर ले जाते समय दीपक और रवि वहां से भाग निकले। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपितों को जिला अस्पताल से मेडिकल कराकर थाने ले जाया गया था। एएपी गौरव तिवारी ने बताया कि रवि और दीपक भागे है। दोनों की तलाश की जा रही है।


Comments