टोलफ्री नंबर 1075 पर कॉल करते ही उपलब्ध होगी समस्त चिकित्सा सेवा

 उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत सिंहस्थ मेला कार्यालय में कमाण्ड एण्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। यहां से निरन्तर कोविड पॉजीटिव मरीज जो कि अपने घर पर होम आइसोलेट किये गये हैं, उन्हे किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर चौबीस घंटे सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। इसके लिये इन्हे केवल टोलफ्री नंबर 1075 पर कॉल करना होगा।
 कंट्रोल रूम पर इन मरीजों की सहायता के लिये चौबीस घंटे एम्बुलेंस एवं चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध रहेगी। सभी होम आइसोलेट मरीजों को मेडिसीन किट प्रदान की जा रही है, जिसमें निर्देशों के साथ-साथ दवाईयां लेने के लिये जानकारी भी शामिल है। कंट्रोल रूम से नागरिक जिले में संचालित फीवर क्लीनिक से सेम्पल की जानकारी ऑन डिमाण्ड उपलब्ध कराई जायेगी। नागरिकों द्वारा जानकारी मांगने पर उन्हे कोविड बेड (शासकीय एवं प्रायवेट अस्पताल) की उपलब्धता की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। ऐसे मरीज जिनको होम आईसोलेशन मे रखा गया है व कोरोना पॉजीटिव है उन्हें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आवश्यकता अनुसार सहायता प्रदान की जायेंगी।
 कंट्रोल रूम पर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों द्वारा निरन्तर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लगभग दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जाकर मरीज से बात की जायेगी। चिकित्सकीय सहायता होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से चिन्हित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया जायेगा। कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य करेगा।
 समस्त होम आईसोलेट मरीजों को सार्थक एप डाउनलोड करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। इस एप पर सेल्फ रिपोर्ट किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। होम आईसोलेट कोविड पॉजीटिव मरीज स्वयं पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर से दैनिक रूप से चिकित्सकीय सूचकांको की जानकारी अपने एप पर दर्ज करेंगे, जो कि सीधा कोविड कंट्रोल रूम पर लॉगईन पर अवलोकन हेतु उपलब्ध हो जायेगा।


Comments