संजीवनी क्लीनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर की आवश्यकता

उज्जैन। उज्जैन शहर के पांच संजीवनी क्लीनिक हेतु पांच संविदा मेडिकल आफिसर का चयन वॉकइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। संविदा मानव संसाधन मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप संविदा आधार पर 25 हजार रुपये मासिक के मान से प्रतिमाह 25 ओ.पी.डी.प्रतिदिन तथा प्रतिदिन 25 ओ.पी.डी. देखने के उपरांत 40 रुपये प्रति ओ.पी.डी. के मान से अधिकतम राशि 75 हजार रुपये प्रतिमाह दी जायेगी। संजीवनी क्लीनिक में आने वाले समस्त मरीजों की एन्ट्री संविदा मेडिकल आफिसर द्वारा टेबलेट पर संधारित की जायेगी। मेडिकल आफिसर को टेबलेट चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है।


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने इच्छुक एम.बी.बी.एस. डिग्रीधारी मेडिकल आफिसर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन (मातृ एवं शिशु चिकित्साालय, चरक भवन, छटी मंजिल, एन.यु.एच.एम. शाखा कक्ष क्रमांक 634) में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।



Comments