उज्जैन। त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर परिसर में सात लाख 70 हजार रुपये की लागत से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया। उक्त टीन शेड का निर्माण पुणे के डॉ.सागर कोल्टे द्वारा करवाया गया है। टीन शेड निर्मित होने से दर्शनार्थियों को गर्मी एवं बारिश में सुविधा होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि जनभागीदारी से अन्य मन्दिरों में इस प्रकार के शेड निर्माण करवाना चाहिये। उन्होंने कहा की उज्जैन विकास के लिए सिंहस्थ-2028 एवं 2040 को दृष्टिगत रखते हुए प्लान बनाने के लिए कहा गया है। डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर शनि मन्दिर में पूजन-अर्चन भी किया।
शनि मन्दिर में टीन शेड का लोकार्पण किया