आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देने के लिये बड़नगर में पायलट प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश

उज्जैन। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बड़नगर के एसडीएम डॉ.योगेश भरसट से दूरभाष पर चर्चा कर निर्देश दिये हैं कि बड़नगर तहसील में कुल 12 इलेक्ट्रीशियन, फीटर एवं वेल्डर ट्रेड के बच्चे चिन्हित किये गये हैं जो कहीं बाहर जाकर नौकरी नहीं करना चाहते हैं व स्थानीय स्तर पर ही अपना रोजगार करना चाहते हैं। संभागायुक्त ने उक्त तीनों ट्रेड के प्रशिक्षित युवाओं को बड़नगर जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों से क्लब करके इनके दूरभाष नम्बर पारिश्रमिक तय करते हुए ग्राम पंचायतों में शेयर किये जायें, जिससे ग्रामीणों को मोटर वाइंडिंग, वेल्डिंग एवं फीटर आदि के कार्य में सुविधा हो और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल जाये। संभागायुक्त ने एसडीएम को इसकी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने कहा है कि उक्त पायलट प्रोजेक्ट यदि सफल होता है तो संभाग की अन्य जनपदों में इसे लागू किया जा सकेगा।


Comments