10 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

उज्जैन। उज्जैन में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया गया है। शनिवार-रविवार पहले से ही घोषित लॉकडाउन है, इसलिए 8 मई को शनिवार तथा 9 मई को रविवार होने से सोमवार 10 की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले कर्फ्यू 30 अप्रैल तक किया गया था, लेकिन जिस तरह से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे लेकर क्राइसिस मैनजेमेंट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। 

  • उद्योगपति आनंद बांगड़ माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट लगाने की सहमति दे चुके है।
  • चरक अस्पताल में बाबा जय गुरुदेव संस्था ऑक्सीजन प्लांट लगवाएंगे।
  • नागदा के सरकारी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत सांसद निधि से ऑक्सीजन का प्लांट लगवाएंगे

इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन द्वारा विधायक निधि से दिए गए 50-50 लाख रुपए की राशि से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और आयुवैर्दिक कालेज में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे ना सिर्फ शहर को बल्कि आने वाले समय में पूरे जिले और आसपास के अन्य शहरों को भी इससे लाभ मिलेगा। मीटिंग में एक और निर्णय लिया गया कि एक मई से किराना दुकानें सुबह 8 से 12 के बीच खोली जा सकेगी। इससे पहले घर पहुंच की सुविधा दी गई थी।

Comments