चरक हॉस्पिटल से आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज चरक अस्पताल से 11 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। चरक अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ  नीलेश कुमार चन्देल ने स्वस्थ्य हुए सभी  मरीजो  को शुभकामना देते हुए कहा कि वह घर पर  रहकर  अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खानपान पर ध्यान दे। उन्होंने  आमजन से आह्वान किया है कि सभी लोग  कोरोना  से बचाव के  लिए  मास्क पहने, बार बार साबुन से हाथ  धोते रहे, घर पर ही  रहे। लक्षण होने पर तुरंत  प्रशिक्षित चिकित्सक से उपचार  करवाएं  लापरवाही न करे  एवं  आवश्यक होने पर जांच करवाएं।



Comments