चरक हॉस्पिटल से आज 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए


उज्जैन।
कोरोना संक्रमण से मुक्त  हुए 27 मरीजी  आज चरक अस्पताल से  डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । कलेक्टर  श्री आशीष सिंह  भी इस अवसर पर चरक अस्पताल में मौजूद थे। कलेक्टर  ने डिस्चार्ज प्रक्रिया का  निरीक्षण  किया तथा  स्वस्थ्य हुए सभी  मरीजो  को शुभकामना देते हुए कहा कि वह घर पर  रहकर  अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 


कलेक्टर श्री आशीष सिंह  ने बताया कि कोरोना संक्रमण  के सेकंड  वेव  में संक्रमण की अत्यधिक दर रहने के कारण डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भर्ती मरीजों की संख्या से  कम थी ।किंतु आज से इस में परिवर्तन आया है जितने लोग भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि संक्रमण की दर स्थिर  है । यदि यही ट्रेंड जारी रहता है तो अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन  की समस्या कम होगी ।कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि सभी लोग लक्षण होने पर तुरंत कोरोना की  जांच करवाएं एवं चिकित्सक को दिखाकर  समुचित उपचार लें।

Comments