अभी तक उज्जैन संभाग में 6 लाख 80 हजार मै.टन से अधिक की गेहूं की खरीदी हुई

उज्जैन। उज्जैन संभाग में गेहूं उपार्जन का कार्य निरन्तर उपार्जन केन्द्रों पर हो रहा है। संभाग में 688 खरीदी केन्द्रों पर अभी तक छह लाख 80 हजार 315 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। गेहूं खरीदी गई मात्रा के विरूद्ध किसानों को देय राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में दो लाख 75 हजार 630, आगर-मालवा में 55 हजार 623, नीमच में पांच हजार 919, मंदसौर में 22 हजार 679, रतलाम में 43 हजार 534, शाजापुर जिले में एक लाख 42 हजार 410 और देवास जिले में एक लाख 34 हजार 511 मैट्रिक टन से अधिक गेहूं उपार्जन किया गया है। उल्लेखनीय है कि संभाग के आगर जिले में 41, नीमच जिले में 40, मंदसौर में 64, रतलाम में 67, उज्जैन में 239, शाजापुर में 94 एवं देवास जिले में 143 खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन किया जा रहा है। उज्जैन संभाग में एक लाख तीन हजार 230 किसानों से गेहूं खरीदा जा चुका है। 

Comments