न्यूट्रिशन में ग्लोबल लीडर एमवे ने आयुर्वेद पर खेला बड़ा दांव


अपने न्यूट्रिशन पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान की; च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट लॉन्च किया

  • च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट 16 प्रमाणित ऑर्गेनिक तत्वों से मिलकर बना है, जो डीएनए फिंगरप्रिंटेड जड़ी-बूटियों के साथ मान्यताप्राप्त है और इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स भी नहीं हैं।
  • इसी के साथ एमवे का 1000 करोड़ रुपए के च्यवनप्राश बाजार में प्रवेश; लॉन्च के पहले साल में ही प्रीमियम च्यवनप्राश सेगमेंट की 20% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने का लक्ष्य

जयपुर। देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने आज अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के तहत च्यवनप्राशबाईन्यूट्रीलाइट लॉन्च करने की घोषणा की। च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पोषक तत्वों से भरपूर 32 जड़ी-बूटियों का एक गाढ़ा मिश्रण है, जिसे 16 प्रमाणित कार्बनिक अवयवों के साथ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है, और इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स भी नहीं हैं। पारंपरिक भारतीय रेसिपी से प्रेरित न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश का सूत्रीकरण मुख्य रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, शरीर के कायाकल्प का समर्थन करता है, साथ ही ताकत और आंतरिक बल को बढ़ाता है, इसके अलावा दिन-प्रतिदिन के संक्रमणों से लड़ने में मदद भी करता है। इस लॉन्च के साथ ही एमवे ने च्यवनप्राश सेगमेंट में देश में फलते-फूलते आयुर्वेद बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने की रणनीति के साथ प्रवेश किया।

कंपनी ने 2018 में न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज (एनटीएचआर)के साथ पारंपरिक जड़ी-बूटी पोषण के क्षेत्र में प्रवेश किया।सिर्फ छह उत्पादों के साथ इस रेंज से 2020 में 100 करोड़रुपए की आय हुई, जिससे एक बड़ी विकास क्षमता का संकेतमिलता है। बाजार की प्रवृत्ति के आधार पर कंपनी पारंपरिकजड़ी-बूटियों की श्रेणी में तेजी लाने के लिए नवाचार मेंअपनी ज्यादा ऊर्जा लगा रही है, जिससे न्यूट्रिशन श्रेणी केलिए और एमवे के लिए भी विकास में तेजी को सुनिश्चितकिया जा सके। च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पारंपरिक जड़ी-बूटियों की रेंज का नया संस्करण है, जिसके इस रेंज के लिएप्रमुख विकास कारकों में से एक होने की उम्मीद है।

न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश के बारे में

·         च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट पोषक तत्वों से भरपूर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग द्वारा प्रमाणित 32 जड़ी-बूटियों का एक गाढ़ासम्मिश्रण है, जो 16 प्रमाणित कार्बनिक अवयवों से बना है, और इसमें किसी भी तरह केप्रिजर्वेटिव्स नहीं हैं।

·         च्यवनप्राश बाई न्यूट्रीलाइट ECOCERTनेशनल प्रोग्राम फॉर ऑर्गेनिक प्रोडक्शन (एनपीओपी) स्टैंडर्ड के अंतर्गत इकोसर्ट प्रमाणित है, क्योंकि यह 16 ऑर्गेनिक अवयवों से निर्मित है।

·         उत्पाद में उपयोग की जाने वाली जड़ी-बूटियां वैज्ञानिक अनुसंधान की एक मजबूत विरासत द्वारा समर्थित हैं, जो उच्च स्तर की शुद्धता, सुरक्षा और शक्ति का दावा करती हैं।

·         आंवला (भारतीय करौदा), जिसे प्रतिरक्षा निर्माण संबंधी गुणों के लिए जाना जाता है, न्यूट्रीलाइट च्यवनप्राश का प्राथमिक घटक है, जो 100% ऑर्गेनिक है, ऐसे हीउत्पाद में प्रयुक्त 15 अन्य ऑर्गेनिक तत्व, जैसे कि गोखरू, गिलोय, शतावरी और अन्यहैं, जो उत्पाद केप्राथमिक भागफल में जुड़े हैं।

·         रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और शरीर को नई ऊर्जा प्रदान करने के अलावा न्यूट्रीलाइटच्यवनप्राश श्वसन प्रणाली के सामान्य संक्रमणों और एलर्जी को कम करता है, पाचन, हृदय स्वास्थ्य और स्मृति कोबढ़ाता है औरइस प्रकारमानवीय मस्तिष्क और शरीर के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देता है।

वर्तमान में यह उत्पाद प्रति 500 ग्राम पैक के लिए 499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।इस उत्पाद को पूरे भारत में एमवे डायरेक्ट सेलर्स द्वारा विशेष रूप से बेचा जाएगा। और अधिक जानने के लिए कंपनी की वेबसाइटwww.amway.in पर विजिट करें।

Comments