ग्राहकों को एडवांस लौटाने के आदेश का टेंट एसोसिएशन ने किया विरोध

उज्जैन। कोरोना की नई गाइड लाइन में शादी व अन्य समारोह स्थगित करने व ग्राहकों से ली एडवांस राशि लौटाने के फैसले का टेंट हाउस एसोसिएशन ने विरोध किया है। इसमें कलेक्टर से इस बिंदू पर पुनर्विचार कर ग्राहकों व दुकानदारों के बीच विवाद हल करने की मांग की गई है।

श्री महाकाल टेन्ट गार्डन एवं मण्डप व्यवसायी संघ उज्जैन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गेहलोत ने बताया कि यदि व्यापारी एडवांस राशि पार्टियों को वापस लौटा देंगे तो अपने मजदूरों को मजदूरी एवं दुकान का मेंटेनेंस गोडाउन का किराया कहां से देंगे। व्यापारी किसी ग्राहक को एडवांस देने से मना नहीं कर रहे हैं। ग्राहक की एडवांस राशि का ग्राहक के दूसरे कार्यक्रम में उस पेमेंट का समायोजन कर दिया जावेगा लेकिन अभी एडवांस राशि ग्राहक को कहां से और कैसे लाकर देवे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपन सभी व्यापारी भाइयों ने उज्जैन कलेक्टर के इस आदेश का विरोध किया। वहीं, फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के  प्रदेश  सचिव आशीष मल्होत्रा ने बताया कि आज उज्जैन आपदा प्रबन्धन समिति व्दारा विवाह समारोह में आवश्यक कई व्यवसायों को छूट दी है। परन्तु वैवाहिक कार्यक्रम मे 50 व्यक्तियों तक सीमित रखकर विवाह समारोह में चार चांद लगाने वाले   अति आवश्यक व्यवसाय टेंट उद्योग के साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया है। हमें हॉल मे 50 व्यक्ति एवं गार्डन मे 250 व्यक्ति की अनुमति दी जाना चाहिए।



Comments