उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपलीनाका चौराहे पर नगर पालिक निगम उज्जैन झोन क्रमांक 1 कार्यालय के पास अटाले की दुकान में रात करीब साढ़े दस बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर 3 दमकल वाहनों द्वारा दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। संबंधित थाना जीवाजीगंज से पुलिस वाहन एवं विद्युत झोन कार्यालय से विद्युत वाहन व विद्युत कर्मी भी तुरन्त मौके पर पहुंचे। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।
पिपलीनाका चौराहे पर भीषण आग; 3 दमकल वाहनों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया