रोजेदार शिक्षक 41डिग्री तापमान मे डोर टू डोर कर रहे हैं सर्वे


उज्जैन।
शिक्षा विभाग के जांबाज शिक्षक उज्जैन को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अपनी जान पर खेल कर डोर डोर सर्वे कर रहे हैं। इन शिक्षकों में वो शिक्षक भी शामिल हैं जो रमजान के रोजे रख कर बड़ी जांबाजी से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। यह शिक्षक सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर की बस्तियों में घर घर दस्तक देते हे। जब कोइ परिवार इनसे पानी का पूछता हे तो यह कहते हैं हमारा रोजा हे। यह सुन कर नगर जन इन की सेवा एवम समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ताओं के इन दलो के कार्य को सराहाते हुए जिला कलेक्टर मोहदय ने इन्हे सम्मानित कर मिठाई वितरित की। रोजदार शिक्षक में इकबाल नदीम खान ; मोहम्मद अली जुबेदा खान आबेदा गांधी फरीदा खान नासिर बैग तरन्नुम तलत तलत कुरेशी परवीन हाशमी जुलेखा सायकलवाला कुलसुम खाचरोद वाला आबेदा साजिदा इरफान कुरेशी सीमा खान रशीदा नागोरी महजबी हसन अनीसा खान शफात बी शमीम खान आदि शामिल हैं। समाज सेवी सलीम अहमद ने सामाजिक संस्थाओ से इन शिक्षकों को सम्मानित करने की अपील की।

Comments