चोरी छुपे व्यवसाय करने वालों की 5 दुकानें सील
उज्जैन। आज दोपहर जनता कर्फ्यू के दौरान एक लड़के को रोका गया तो उसके पास पटाखे मिले। पता चला कि पटाखा दुकान भी खुली है। अधिकारी पहुंचे और पटाखा दुकान को सील कर दिया। इसके बाद कुछ अन्य दुकानें भी खुली मिली तो उन्हें भी सील कर दिया गया। जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सरपंच, सचिवों को निर्देश दिए हुए है कि, धारा 144 के तहत जारी जनता कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील कर दी जाए।
उल्लेखनीय है कि रोजाना हो रही कार्रवाई के बीच दो अलग अलग टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इस कार्रवाई के दौरान आज बिना इजाजत के चोरी छुपे व्यवसाय संचालित करने वालों की 5 दुकानों को सील कर दिया। ये सभी प्रशासन के आदेश की अवेहलना कर सामान की बिक्री कर रहे थे।

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, जिला प्रशासन की टीम को शिकायत मिली थी कि फव्वारा चौक स्थित कई थोक किराना की दुकानों से रोजाना चोरी छुपे व्यवसाय चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पहुंचकर देखा तो शिकायत सही मिली। श्री महादेव ट्रेडर्स, सर्वोत्तम इंटरप्राइजेस, नंदलाल दौलत राम की थोक किराना दुकानों से सामान जाते हुए मिला। नई सड़क स्थित बादशाह फायर नामक दुकान को भी सील कर दिया और 188 में मामला दर्ज कर लिया। तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने फ्रीगंज स्थित लक्ष्मी हैंडलूम नामक कपड़े की दुकान को भी सील कर दिया है।
Comments