शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं, क्योंकि सोनी सब के प्यादरे कपल राजीव (सुदीप साहिर) और दलजीत (सायंतनी घोष) दोबारा शादी करने के लिये तैयार हैं, लेकिन इस बार शादी ठेठ भारतीय शैली के साथ बड़ी भव्यसता से होगी। दलजीत की मां गुरमीत (विभा छिब्बार) की एंट्री से शो में एक रोमांचक मोड़ आ गया है, क्योंकि राजीव और दलजीत यह जानकर चौंक गये हैं कि गुरमीत उनकी शादी को राजसी तरीके से करना चाहती है। गुरमीत को उनकी शादी के कॉन्ट्रे क्ट का पता नहीं है, इसलिये यह देखना दिलचस्पआ होगा कि यह शादी कैसी होती है। मनोरंजन के रोमांच को और बढ़ाने के लिये नितिन चौहान, दलजीत के बचपन के दोस्तश जिम्मी के रूप में एंट्री करने वाले हैं।
जब बग्गाु और बंसल परिवार गुरमीत के घर पहुंचते हैं, तब दलजीत और राजीव यह जानकर चौंक जाते हैं कि उनकी शादी के लिये गुरमीत की क्या योजनाएं हैं। गुरमीत की तबीयत को लेकर चिंतित दलजीत अपनी मां को राजीव के साथ अपनी शादी का सच नहीं बताती है। दलजीत और राजीव यह शादी रोकना चाहते हैं, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार जाती हैं। दूसरी ओर, दलजीत के बचपन का दोस्त जिम्मील उसकी शादी में शामिल होने के लिये आ धमकता है। लेकिन जिम्मीं के बर्ताव से यह पता नहीं चलता है कि उसके दिमाग में क्याम चल रहा है। जिम्मीय एक अमीर और रौबीला नौजवान है, जो बचपन से दलजीत का दोस्तद है लेकिन उसे प्यातर भी करता है। वह इस शादी को तोड़ने और खुलेआम दलजीत से अपने प्याौर का इजहार करने के लिये तैयार है।
क्या जिम्मील इस शादी को रोक पाएगा? दलजीत की जिन्दतगी में जिम्मीे की एंट्री पर राजीव की क्या प्रतिक्रिया होगी?
जिम्मी की भूमिका निभा रहे नितिन चौहान ने कहा, ‘’जिम्मी एक दिलचस्प किरदार है और उसकी एंट्री सभी को चौंका देगी और दलजीत और राजीव की जिन्दिगी में भूचाल ला देगी। इस किरदार को निभाना मेरे लिये रोमांचक रहा है। जिस तरह से इस किरदार को गढ़ा गया है और उसे एक मकसद को पूरा करने की जिम्मेोदारी सौंपी गयी है, उसमें वाकई मुझे बहुत मजा आ रहा है। पूरी कास्टे के साथ शूटिंग करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है और मैं अपने किरदार के बारे में हर दिन कुछ नया जान रहा हूं। जिम्मीर ऐसा किरदार है, जिसे दर्शक निश्चित रूप से पसंद करेंगे और इस शो में उसकी एंट्री पर उनकी प्रतिक्रिया का मुझे इंतजार है।‘’
दलजीत की भूमिका निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, “’तेरा यार हूं मैं’ की कहानी ने एक रोमांचक मोड़ लिया है। दलजीत की मां बड़े ही धूमधाम से भारतीय अंदाज में शादी करवाना चाहती है। दलजीत और राजीव मुश्किल में पड़ गये हैं। निजी तौर पर, मुझे विभा जी के साथ काम करके और अपनी ऑन-स्क्री न मां के रूप में उन्हें पाकर बहुत खुशी हो रही है। दलजीत की मां की एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया है, लेकिन आगे क्याऑ होगा, यह जानने के लिये उन्हें यह शो देखते रहना होगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक भारतीय अंदाज की शादी की तैयारियों की धूम, लंबे समय से बिछड़े दोस्तों् के मिलन और दलजीत की जिन्दडगी को बदल देने वाले गुप्तक एजेंडा का रोमांच देखने को मिलेगा।”
ज्यादा जानने के लिये, देखते रहिये ‘तेरा यार हूं मैं’, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे, केवल सोनी सब पर