- डिशटीवी और डी2एच द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले अपने सभी दर्शकों को एक दिन का फ्री एन्टरटेनमेंट उपलब्ध कराकर उनका शुक्रिया अदा करेगा
- डिशटीवी और डी2एच कनेक्शन वाले देश भर के सभी अस्पतालों को मिलेगा एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी डीटीएच कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आज कोविड-19 के खिलाफ अपने जंग को और मजबूत करने के लिये नये ऑफर्स पेश किये हैं। डिश टीवी इंडिया लिमिटेड की ओर से ये पहले टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करने और उसका समर्थन करने के लिये की गई हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि डिश टीवी और डी2एच के हर उस ग्राहक को एक दिन का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जायेगा, जो कोविड वैक्सीन लगवायेंगे। यह अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करने का कंपनी का एक प्रयास है। इसके लिये ग्राहकों को डिशटीवी और डी2एच की वेबसाइट्स पर अपने टीकाकरण के विवरण अपलोड करने होंगे।
इसी प्रकार, अस्पतालों में मौजूद मरीजों और लगातार जूझ रहे कोविड योद्धाओं के लिये भी डिश टीवी ने एक घोषणा की है। कंपनी ने उन सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स में, जहाँ पर डिश टीवी या डी2एच कनेक्शन्स हैं, उनके मौजूदा प्लान पर एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। जिन अस्पतालों ने हाल ही में अपना कनेक्शन रिचार्ज नहीं करवाया है, उन्हें भी रिचार्ज करवाने पर यह बेनिफिट मिलेगा।
नई पहलों के बारे में श्री अनिल दुआ, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि, “कोविड-19 की दूसरी लहर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है और हम सभी को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम कोविड-19 के सेफ्टी प्रोटोकॉल्स एवं सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और लोगों को भी इसका पालन करने के लिये प्रोत्साहित करें। कोविड के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने का एक बड़ा हथियार है टीका लगवाना। इसलिये हमने अपने सब्सक्राइबर्स को टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये एक दिन के फ्री एन्टरटेनमेंट का ऑफर दिया है। हम फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर्स के प्रति भी अपना आभार जता रहे हैं और इसके लिये हमने सभी अस्पतालों को एक महीने का फ्री एन्टरटेनमेंट देने का फैसला किया है।”
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के इरादों को लोगों तक सकारात्मक रूप से पहुँचाने और उन्हें अधिकृत सूचना उपलब्ध कराने के लिये, डिश टीवी इंडिया ने पिछले साल डिशटीवी एवं डी2एच प्लैटफॉर्म्स पर अपने ग्राहकों के लिये डिश पॉजीटिव एवं डी2एच पॉजीटिव चैनलों की शुरूआत की थी। ये दोनों चैनल फिलहाल लाइव हैं और दर्शक कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स एवं क्या करें तथा क्या ना करें के बारे में अधिकृत जानकारी पाने के लिये इन चैनलों को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, हममें से हर एक व्यक्ति कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिये कुछ नियमों का पालन करें, जैसे कि मास्क अच्छे से पहनें, हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित दूरी बनायें रखें, टीका लगवायें और साफ-सफाई एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करें।
इन पहलों के बारे में और अधिक जानने के लिये कृपया वेबसाइट www.dishtv.in या www.d2h.com देखें।