इस सीजन की सबसे भव्य शादी के लिये तैयार हो जाईये, क्योंकि टेलीविजन की एक सबसे चहेती जोड़ी की शादी होने जा रही है। दररअसल, हम बात कर रहे हैं सोनी सब के 'काटेलाल एंड सन्स' के अग्नि (साहिल फुल) और गरिमा (मेघा चक्रबर्ती) की, जो इस शो में विवाह के बंधन में बंध रहे हैं।
इस शो के आगामी एपिसोड्स में अग्नि और गरिमा की शादी के समारोह पर फोकस किया जायेगा। दर्शक देखेंगे कि अग्नि से शादी करने के बाद गरिमा की जिंदगी किस तरह बदल जायेगी, क्योंकि वह एक नये घर-परिवार में कदम रख रही है। तो आईये देखते हैं, इस शादी की कुछ शानदार तस्वीरें।
अग्नि और गरिमा की ऑन-स्क्रीन शादी की तस्वीरों के जरिये हम इसकी एक झलक पेश कर रहे हैं :
मिलिये 'काटेलाल एंड सन्स' के सेट पर खूबसूरत दुल्हन गरिमा से
शानदार परिधानों में बेमिसाल जोड़ी : अपनी शादी के लिबास में सजी इस प्यारी जोड़ी की एक झलक नजर ना लगे – अग्नि और गरिमा अपनी जिंदगी के एक नये अध्याय की शुरूआत करने के लिये तैयार हैं। अपनी शादी के लिबास में यह शानदार जोड़ी अग्नि और गरिमा ने अपनी शादी के दिन एक यादगार तस्वीर के लिये दिया एकसाथ पोज अपनी चहेती जोड़ी अग्नि और गरिमा को देखते रहिये 'काटेलाल एंड सन्स' में, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर