कार्य बंद के साथ मोबाईल बंद अभियान... बिजली कर्मियों की एक हुंकार, नींद से जागे सरकार..!!!


उज्जैन/भोपाल/नई दिल्ली। 
पूरे देश के संपूर्ण बिजली जगत में आज बिजली कर्मियों चाहे वो अधिकारी हो, कर्मचारी हो, इंजीनियर हो, चपरासी हो, लाइन स्टाफ का हो, संविदा या आउटसोर्स का हो सभी बिजली कर्मियों ने आज एक हुंकार में सरकार को नींद से जगा कर अपनी बात रखने और अपनी मांगे मनवाने के लिए एकजुटता से कार्य बहिष्कार के साथ मोबाईल फोन भी बंद कर  विरोध प्रदर्शन का अनोखा रास्ता अपनाया है। 

राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आव्हान और म.प्र.यूनाइटेड फोरम के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी बिजली कर्मी आज एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ–साथ मोबाईल फोन बंद कर इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

बिजली कर्मचारियों/अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आह्वान पर देश भर के लाखों बिजली कर्मचारी व इंजीनियर्स का आज एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्‍कर एवं मोबाइल बंद के साथ विरोध प्रदर्शन जारी है।


नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिजली क़ानून में व्यापक बदलाव वाले इस बिल को जल्दबाजी में पारित करने के बजाये इसे संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए और कमेटी के सामने बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए।

10 अगस्त को प्रदेशभर के बिजलीकर्मी करेगें सम्पूर्ण कार्य बहि‍ष्‍कार

Comments