बक्सवाहा तहसील के 20 से अधिक गांवों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
बक्सवाहा तहसील के स्कूली छात्रो ने 28 सितंबर से शुरू हुई एक चित्रकारिता प्रतियोगिता में हर्षपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लिया। यह उन्हें कला से परिचित कराने, उनकी प्रतिभा को निखारने और विकसित बक्सवाहा के उनके विचार को समझने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
 

सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित यह प्रतियोगिता सीखने को बढ़ावा देने और बच्चों के पढ़ने और स्कूल जाने के उत्साह को फिर से स्थापित करने का एक तरीका है। इस ड्रॉइंग प्रतियोगिता में छतरपुर के लगभाग 20 गांवों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
 
इस प्रतियोगिता में विभिन कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रक्रिया से अलग विषय पर अपनी अभिव्यक्ति दी। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा राइ हैं- पहले कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6-8 और दूसरा कक्षा 9-10।
 
यह प्रतियोगिता बक्सवाहा के शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक हाईस्कूल, एक्सिलेन्स स्कूल, मॉडल स्कूल, अहिंसा विद्या भारती हाई स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, प्रतिष्ठा एकेडमी स्कूल बमोरी मे आयोजित किया गया।
 
कनिष्ठ समूह ने ‘एक ख्वाब जो बक्सवाहा का हक़ीक़त हो!’, ‘में कल क्या बनुगा’ और ‘मेरे सपने का बक्सवाहा’ के विषय पर चित्रन किया। जबकी सीनियर ग्रुप ने दिर्गावधी के विषय जैसे कि ‘2030 का बक्सवाहा’, ‘क्या कर सकता है बक्सवाहा का बच्चा’, और ‘आत्मनिर्भर बक्सवाहा’ विषय पर चित्रित किया।
 
कक्षा 1-5 के छात्रों को भी इस गतिविधि में शामिल किया गया ताकि उन्हें प्रेरित किया जा सके और उनके रचनात्मक कौशल को विकसित करने में मदद की जा सके। प्राथमिक कक्षाओं के शत्रु को प्रोत्साहित स्वरुप चित्रकला किट प्रदान किया गया हैं।
 
बही अनुबिभागीय अधिकारी विजाबर श्री राहुल सेलादिया ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया और भागीदारी की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की, प्रोत्साहन के शब्द दिए और छात्रों से सुरक्षित रहने और पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया। भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए श्री सेलादिया ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के आकर्षक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए क्योंकि इससे उनमें रचनात्मक बदलाव आता है।
 
इस आदर्श प्रतियोगिता का आयोजन महावीर नवयुवक मण्डल ने किया है जो सागर और छतरपुर में शिक्षा और जनसंपर्क की दिशा में कार्य करता है। 
 
इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों को रंग और ड्राइंग बोर्ड आदि महावीर नवयुवक मण्डल ने मोहैया कराया। 
 
ड्राइंग प्रतियोगिता में बक्सवाहा और आसपास के गांवों- वीरमपुरा, शाहपुरा, तिलई, कसेरा, जगारा, सगोरिया, हिनाओता, झारा, हिरदेपुर, भदतौर, गडौही, विमानी, मझोरा और तैयमार के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
 
2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पुनीत अवसर पर इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये जाएंगे। सभी स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों का चयन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा, तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
Comments