चाहे अपने प्रेमी की तलाश में दिव्या भारती का ‘सात समंदर पार’ हो या फिर ‘दिल ले गई तेरी बिंदिया’ में नसरुद्दीन शाह का देश के प्रति 101% शुद्ध प्यार हो, 30 साल पहले राजीव राय की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘विश्वात्मा’ ने हमें एक ऐसी फिल्म दी, जिसमें शानदार कलाकार, बेमिसाल गाने और अच्छाई एवं बुराई का संघर्ष था। अब एक बार फिर यादों की उन्हीं गलियों में वापस लौटने का समय है, क्योंकि ज़ी बॉलीवुड फिल्म ‘विश्वात्मा’ की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर 24 जनवरी को रात 9 बजे इस फिल्म का प्रसारण करने जा रहा है।
सनी देओल, नसरुद्दीन शाह और चंकी पांडे की धुआंधार परफॉर्मेंस के साथ ‘विश्वात्मा’ अपनी रिलीज़ के साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और सबसे सफल म्यूज़िक एल्बम साबित हुआ। केन्या और मोम्बासा के शानदार नजारों में शूट की गई इस फिल्म की दिलचस्प कहानी 101% शुद्ध पैसा-वसूल एंटरटेनर है।
इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर सनी देओल ने कहा, "विश्वात्मा के किरदार, डायलॉग्स और स्टाइल, सबकुछ आला दर्जे का था। यह एक भव्य फिल्म थी, जो एक ट्रेंडसेटर बन गई। इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। शूटिंग के दौरान हमने सेट पर खूब मस्ती की और एक परिवार की तरह काम किया। इस फिल्म के गाने बहुत पॉपुलर हुए, जो आज तक भुलाए नहीं गए हैं। इस फिल्म के प्रशंसक भी बहुत खास हैं। 30 साल बाद भी इस फिल्म के लिए उनका प्यार देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।"
चंकी पांडे बताते हैं, "विश्वात्मा मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है। विश्वात्मा के 30 साल का जश्न मनाते हुए मेरी इस फिल्म से जुड़ी बहुत-सी यादें ताजा हो जाती हैं। हमने बेहतरीन लोकेशंस पर शूटिंग की थी। उस समय अफ्रीका में मसाई मारा नेशनल रिज़र्व में शूटिंग करने वाले हम पहले लोग थे। मुझे वहां रहकर इतना मजा आया कि मैंने इसे अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी चुना। यह फिल्म नसीर भाई के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट था और जहां मैंने इससे पहले भी सनी के साथ काम किया था, वहीं इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया। मुझे एक बात याद है कि जब गुलशन ग्रोवर सो रहे थे, तो मैंने उनकी आधी मूंछ शेव कर दी थी और फिर उन्हें इसे पूरी उड़ाना पड़ा था। उन्होंने किसी फिल्म में पहली बार ऐसा किया था। विश्वात्मा की शूटिंग करते हुए हमने बहुत मस्ती की थी।"
विश्वात्मा की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर प्रभात सिंह (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सुधरे हुए अपराधी आकाश भारद्वाज (चंकी पांडे) के साथ अपराध की दुनिया के सरगना अजगर जुर्राट को गिरफ्तार करने के मिशन पर केन्या जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी सूर्य प्रताप (नसीरुद्दीन शाह) से होती है, जो अजगर जुर्राट का खात्मा करने में उनका साथ देने के लिए राजी हो जाते हैं और फिर तीनों मिलकर अजगर से बदला लेने के मिशन पर निकलते हैं।
तो आप भी 101% शुद्ध मनोरंजन के लिए बने रहिए और देखिए ‘विश्वात्मा’, 24 जनवरी को रात 9 बजे, ज़ी बॉलीवुड पर।