प्रातः गैर पंजीकृत श्रद्धालुओं के भस्म आरती प्रवेश मार्ग में आंशिक संशोधन
उज्जैन। सोमवार प्रातः से ट्रायल रूप में बिना अनुमति प्राप्त श्रद्धालुओं को भस्म आरती के प्रतीक दर्शन की व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारी गण व मंदिर अधिकारियों ने व्यवस्था का निरीक्षण किया।
दर्शनार्थीगण की सुविधा व निर्विघ्न दर्शन हेतु मार्ग में आंशिक संशोधन किया गया है।
अब दर्शनार्थी प्रशासनिक कर्यालय के सामने से फैसिलिटी भवन (वर्तमान शीघ्रदर्शन प्रवेश बिंदु) में प्रवेश कर चेंजिंग रूम के पास से सीधे कार्तिकेय मंडप में प्रवेश कर अंतिम पंक्ति से भगवानजी के दर्शन करते हुए सीधे निर्गम की ओर प्रस्थान करेंगे. समय प्रातः 4.00 बजे से 05.15 तक होकर कंही भी रुकने की पात्रता नही होगी. मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि पंजीकृत व अपंजीकृत दर्शन श्रृंखला न केवल पूर्ण स्वतंत्र व पृथक होंगी बल्कि गैर पंजीयन वाले श्रद्धालु छोटे से मार्ग से तुरंत दर्शन कर बाहर की ओर जा संकेंगे।