आगरा मालवा के बदौड़ से भाजपा ने 8 वार्ड कांग्रेस ने 6 वार्ड एवं एक निर्दलीय ने जीता, परिषद अध्यक्ष की आसंदी पर भाजपा के प्रत्याशी का बैठना तय

आगर-मालवा। कोरोना संक्रमण के कारण बहुप्रतिक्षित हुए नगर परिषद चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज फैसले की घड़ी है। 6 जुलाई को बड़ौद की जनता ने शहर के 15 वार्ड के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया था। इसके परिणाम आज घोषित किए। भाजपा को 8 वार्डों में जीत मिली तो कांग्रेस को 6 वार्ड में जीत मिली। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी मैदान मारा। इस तरह यह बड़ौद नगर परिषद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। शुरुआती रुझानों के अनुसार विभिन्न वार्डों में यह स्थिति रही। 

जीत दर्ज करने के बाद भाजपा खेमे में भारी उत्साह नजर आया। सभी विजयी प्रत्याशियों का जमकर स्वागत किया गया। सभी को इकट्ठा कर जुलूस निकाला गया। एक-दूसरे को बधाई देने के साथ अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई। निर्दलीय की जीत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों को पछाड़कर जीत हासिल करने को शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, कांग्रेस के जीते उम्मीदवारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि हार के कारणों पर मननन भी किया गया। 8 वार्ड जीतने के बाद परिषद अध्यक्ष की आसंदी पर भाजपा के प्रत्याशी का बैठना तय माना जा रहा है। इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इस बार परिषद अध्यक्ष आखिर कौन होगा।

Comments