अफवाहों से रहें सावधान – कार्तिक मंडप में एक बालिका की भीड़ में दब कर मृत्यु हो गयी!! यह निराधार, भ्रामक व पूर्णतः असत्य है


उज्जैन।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के विशेष पुण्य काल मे श्रद्धालुजन लगातार दर्शन कर लाभांवित हो रहे हैं।

    इस बीच कतिपय शरारती तत्व मंदिर में अप्रिय घटना का मिथ्या प्रचार कर रहे हैं व फैला रहे हैं कि कार्तिक मंडप में एक बालिका भीड़ में दब गई जिसकी मृत्यु हो गयी. यह निराधार, भ्रामक व पूर्णतः असत्य है।

मन्दिर में सभी व्यवस्थाये संतुलित व प्रसन्नता पूर्वक प्रारम्भ हैं। एक महिला दर्शनार्थी जो कि अस्वस्थ थी उन्हें बी पी सम्बन्धी समस्या थी उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मन्दिर चिकित्सा स्टाफ़ द्वारा तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा व आराम करने पश्चात वे दर्शन कर सकुशल रवाना हो गई हैं।

    उपरोक्त मिथ्या प्रचार का आधिकारिक खंडन किया जाकर अनुरोध है कि अफवाहों पर सभी ध्यान न देंवें।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
फोर्ब्स इंडिया स्मॉल बिज़नेस समिट में सम्मानित होने वाला मध्य प्रदेश का एकमात्र शिक्षा संस्थान बना डिजिटल गुरुकुल
Image
फायदेमंद गरीबी - अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)
Image
बेज़ुबानों की आवाज़ कौन? - तेजस्विनी गुलाटी (मनोवैज्ञानिक)
Image
श्रीकांत के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर से पहले राजकुमार राव ने साझा किए शूटिंग के अनुभव
Image