गाजियाबाद शहर में प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट का मसला दिन प्रतिदिन आम जन के विरोध के चलते विवादित होता जा रहा है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े हुए इस बेहद महत्वपूर्ण मसले पर प्रहलादगढ़ी गांव के निवासी किसान नेता, वरिष्ठ समाजसेवी व क्षेत्र के विस्थापित किसानों के हक की लड़ाई निरंतर लड़ने का कार्य करने वाली संस्था "किसान समिति गाजियाबाद" के महासचिव आदेश त्यागी कहते हैं कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हॉट सिटी गाजियाबाद में विकास के नाम पर रोपवे प्रोजेक्ट चलाने का सपना दिखाकर भविष्य में मेट्रो लाइन के विस्तार में अवरोध उत्पन्न करके गाजियाबाद शहर के विकास को अवरूद्ध करने का कार्य जीडीए के द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है वह ठीक नहीं है। इसी के चलते शहर में आज धरातल पर जीडीए के द्वारा प्रस्तावित इस रोपवे प्रोजेक्ट को लगाने का आम नागरिकों के द्वारा तेजी के साथ विरोध शुरू हो गया है। हालांकि इस स्थिति के बाद अब मुझे उम्मीद है कि जीडीए अपने रोपवे प्रोजेक्ट के इस विकास को अवरूद्ध करने वाले निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए, इस अव्यवहारिक निर्णय का त्याग करके क्षेत्र में मेट्रो लाइन के विस्तार करने की कार्य योजना पर तेजी से काम करेगा।
वैसे भी देखा जाये तो जीडीए पर गाजियाबाद शहर को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए उसके संवारने की जिम्मेदारी है, ना कि जनसंख्या घनत्व व यात्रियों भारी भीड़ के बाद भी रोपवे प्रोजेक्ट जैसे निर्णय लेने की जरूरत है, जीडीए को यह समझना होगा कि रोपवे के लिए प्रस्तावित इन मार्गों पर यात्रियों की आज के समय में ही बहुत जबरदस्त भीड़ है और भविष्य में यह भीड़ शहर के विकास के साथ दिन प्रतिदिन और तेजी के साथ बढ़ेगी, इसलिए इन मार्गों पर जीडीए के द्वारा रोपवे प्रोजेक्ट चलाने से 'ऊंट के मूंह में जीरा' वाली कहावत सत्य हो जायेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कर्ताधर्ताओं को यह समझना चाहिए कि अब इस क्षेत्र में विकास को तेज गति देने के लिए समय की मांग व लोगों की जरूरत इन मार्गों पर मेट्रो ट्रेन की है, लेकिन जीडीए फिर भी ना जाने क्यों लोगों को मेट्रो की जगह रोपवे में बैठाने के लिए कार्य करने में व्यस्त हैं। आज लोगों के जहन बार-बार एक प्रश्न उठ रहा है कि भारी जन विरोध के बाद भी जीडीए का यह रवैया आखिरकार क्यों है। मेरी उत्तर प्रदेश के यशस्वी ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस मसले पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग है, मेरा उनसे निवेदन है कि वह आम जन के हित में जीडीए के रोपवे प्रोजेक्ट को तत्काल निरस्त करके क्षेत्र के लोगों को मेट्रो लाइन के विस्तार का तोहफा देकर, गाजियाबाद शहर के सर्वांगीण विकास को तेज गति देने का कार्य करें।