गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को श्रीमद्भगवद्गीता के साथ नाम परिवर्तन हेतु ज्ञापन सौंपा।
सुरेश खन्ना मेरठ मंडल के प्रभारी मंत्री हैं उन्हें गजप्रस्थ के वैभव को लौटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित पत्र सौंपा गया।
महाभारत काल में यह स्थान गजप्रस्थ नाम से वर्णित है गाजियाबाद नाम परिवर्तन हेतु चल रहे आंदोलन की चर्चा की गई जिसमें भारी जनसमर्थन जुट रहा है।
जन भावनाओं को माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराने व अपने समर्थन से अभियान को बल प्रदान करने के लिए संदीप त्यागी रसम ने उम्मीद जताई।
संदीप त्यागी रसम ने माननीय मंत्री सुरेश खन्ना से शीघ्र ही अत्याचारी के नाम को महिमा मंडित करते नाम को परिवर्तन कर बलिदानी पूर्वजों को नमन करते हुए नाम परिवर्तन करेंगे ऐसी आशा जताई।
नाम परिवर्तन अभियान के सदस्यों का शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप त्यागी रसम व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय राकेश स्वामी डॉक्टर ओपी अग्रवाल रवि कटारिया बिजेंद्र धीमान पूरन सिंह दिनेश खटीक मनोज कुमार राकेश कोरी आदि उपस्थित रहे।