उज्जैन। शासकीय संभागीय आईटीआई मक्सी रोड उज्जैन में इस सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के प्रवेश के उपरांत कुल 747 रिक्त सीटों पर प्रवेश दूसरे चरण में होगा। प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग 19 जुलाई से 27 जुलाई तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होगी। इस वर्ष से आईटीआई उज्जैन में कंस्ट्रक्शन सेक्टर के 5 ट्रेड एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का अत्याधुनिक व्यवसाय “मेकाट्रोनिक्स” प्रारंभ किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त आईटीआई मे पूर्व से प्रचलित 17 व्यवसायों जैसे इलेक्ट्रीशियन, आरएसी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, स्टेनो हिन्दी, कोपा, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक आदि में भी काफी सीटें रिक्त हैं, जिनमें प्रवेश लिया जा सकता हैं। मेशन, कारपेंटर, पेंटर एवं ड्रेस मेकिंग व्यवसाय में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण रखी गई है तथा अन्य समस्त व्यवसायों हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण हैं। रजिस्ट्रेशन से पूर्व मार्गदर्शन हेतु छात्र-छात्राएं आईटीआई उज्जैन स्थित हेल्प डेस्क में उपस्थित होकर व्यवसाय के चयन संबन्धित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त डीएसटी योजना के अंतर्गत भी मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक तथा टर्नर व्यवसाय में प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत थ्योरी की कक्षाएं आईटीआई में संचालित की जाएगी तथा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देवास एवं पीथमपुर स्थित आईशर एवं उज्जैन की भागीरथ मोटर्स मे प्रदान किया जावेगा। कुछ व्यवसायों में आईएमसी सीटों का भी आरक्षण हैं जिसके अंतर्गत रु 15000 शुल्क देकर कम प्रतिशत वाले छात्र-छात्राएं आईएमसी कोटे में आरक्षित सीटो पर आसानी से प्रवेश पा सकते हैं।
आईटीआई में दूसरे चरण के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रारम्भ