मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये


उज्जैन।
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई पटेल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान दोपहर 3:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन किया ।  


पूजन-अभिषेक श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा व प. संजय शर्मा एवं द्वारा सपन्न करवाया गया। 

इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री आशीष सिंह, प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ व समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा 'गुरु' द्वारा महामहिम का स्वागत कर स्मृतिचिन्ह भेट किया।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, ए.डी. एम.श्री संतोष टैगोर, एस. डी. एम. श्री संजीव साहू, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 


Comments