जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर 4 अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटा

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में विगत 6 दिसम्बर को बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने पर जिले के चार अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 6 दिसम्बर मंगलवार को जनसुनवाई में सहायक श्रमायुक्त श्री बीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्रीमती रंजना सिंह तथा सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री होमेंद्र पटले कलेक्टर की बिना अनुमति के अनुपस्थित थे। उक्त चारों अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।

Comments