पवन सोलंकी ने किया होमगार्ड डीजीपी पवन जैन का स्वागत-सम्मान

इंदौर। हिन्दू संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने वरिष्ठ आईपीएस होमगार्ड पुलिस डीजीपी पवन जैन का साफा पहनाकर बड़े धूमधाम से स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया की, पुलिस महानिदेशक पवन कुमार जैन नम्र स्वभाव के धनी हैं। श्री जैन जनसेवा को ही जीवन का प्रथम कर्तव्य समझतें हैं। आम जनता की हर समस्या को दूर कर पीड़ित व्यक्ति को सही मार्गदर्शन भी देतें हैं। डीजीपी पवन जैन साहब ने हजारों लोगों की आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन करवाया। सालों से विभिन्न बीमारियों से परेशान ग़रीब बेहसहारा लोगों की हर संभव मदद भी की हैं। यह में वर्ष 2004 से देखता आ रहा हूँ । 

इंदौर गौ-जन कल्याण संघ गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व नवनिर्माण सेना प्रदेशाध्यक्ष हिन्दूवादी नेता पवन सोलंकी ने बताया हैं कि पवन जैन 1987 बैंच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और मध्यप्रदेश के इन पाँच जिलों में एसएसपी रहें, जिसमें विदिशा, सरगुजा, खरगोन, मुरैना और सीहोर जिला शामिल हैं। फ़िर 2008 से 2010 तक उज्जैन आईजी रहें, 2011 में एडीजी बने फ़िर लोकायुक्त एडीजी बने और आज होमगार्ड डीजीपी पद पर पदस्थ हैं। श्री जैन कई विषयों पर मुझे सुझाव भी देतें हैं।अध्यक्ष पवन सोलंकी ने पुलिस महानिदेशक पवन जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

Comments