इंदौर। हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व नवनिर्माण सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक डीजीपी डॉ. वरुण कपूर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया हैं कि सीनियर आईपीएस अधिकारी डॉ वरुण कपूर नर्म स्वभाव के धनी हैं जनसेवा ही जीवन का प्रथम कर्तव्य समझतें हैं आम जनता की हर समस्याओं को दूर कर पीड़ित परिवार को सही मार्गदर्शन भी देते है डीजीपी वरुण कपूर भाईसाब ने हजारों ऐसे मामले सुलझाएं हैं जो बन्द हो गए थे या बन्द कर दीए गए थे जो भी व्यक्ति वरुण कपूर भाईसाब के पास जाता हैं वह प्यार भरा स्वभाव देखकर खुश होकर लौटता हैं यह मैं सन 2004 से देखता आ रहा हूँ जब आईपीएस वरुण कपूर भाईसाब इंदौर सीएसपी थे आज इंदौर डीजीपी हैं हिंदूवादी नेता गौ रक्षा दल गौ जन कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है कि डॉ वरुण कपूर 1991 बैंच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं मध्यप्रदेश के धार सीहोर ज़िले मैं एसएसपी रहे व इंदौर उज्जैन रतलाम छत्तरपुर इन चारों जिलों में आईजी रहें और आज इंदौर मै डीजीपी हैं ऐसे पद पर पदस्थ रहकर विनम्रता पूर्वक आम जनता की सम्पूर्ण सेवा करतें आएं हैं पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर भाईसाब कही विषयों पर मुझे सुझाव भी देते हैं हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आज पुलिस महानिदेशक डॉ वरूण कपूर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए महांकाल बाबा से कुशलता की प्राथना की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने मध्यप्रदेश डीजीपी वरूण कपूर को दी शुभकामनाएं
इंदौर। हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व नवनिर्माण सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक डीजीपी डॉ. वरुण कपूर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया हैं कि सीनियर आईपीएस अधिकारी डॉ वरुण कपूर नर्म स्वभाव के धनी हैं जनसेवा ही जीवन का प्रथम कर्तव्य समझतें हैं आम जनता की हर समस्याओं को दूर कर पीड़ित परिवार को सही मार्गदर्शन भी देते है डीजीपी वरुण कपूर भाईसाब ने हजारों ऐसे मामले सुलझाएं हैं जो बन्द हो गए थे या बन्द कर दीए गए थे जो भी व्यक्ति वरुण कपूर भाईसाब के पास जाता हैं वह प्यार भरा स्वभाव देखकर खुश होकर लौटता हैं यह मैं सन 2004 से देखता आ रहा हूँ जब आईपीएस वरुण कपूर भाईसाब इंदौर सीएसपी थे आज इंदौर डीजीपी हैं हिंदूवादी नेता गौ रक्षा दल गौ जन कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है कि डॉ वरुण कपूर 1991 बैंच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं मध्यप्रदेश के धार सीहोर ज़िले मैं एसएसपी रहे व इंदौर उज्जैन रतलाम छत्तरपुर इन चारों जिलों में आईजी रहें और आज इंदौर मै डीजीपी हैं ऐसे पद पर पदस्थ रहकर विनम्रता पूर्वक आम जनता की सम्पूर्ण सेवा करतें आएं हैं पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर भाईसाब कही विषयों पर मुझे सुझाव भी देते हैं हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आज पुलिस महानिदेशक डॉ वरूण कपूर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए महांकाल बाबा से कुशलता की प्राथना की।