लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के साथ भेद भाव बंद हो डॉ चिराग छाजेड़



सूची के बाहर के समाचार पत्रों की विज्ञापन राशि पिछले 15 वर्षों से नही बड़ाई गई श्री ओझा,श्रमजीवी पत्रकार संघ की कई मांगे पूरी होने पर आभार प्रदेश सचिव लखन गहलोत

भोपाल। श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए सर्वप्रथम श्रमजीवी पत्रकार संघ की कई मांगे सरकार द्वारा पूरी किए जाने पर प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का आभार जताया और प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के साथ भेद भाव पूर्ण नीति बंद की जाना चाहिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपेश ओझा ने भैया कहां की सूची के बाहर के समाचार पत्र पत्रिकाओं की विज्ञापन राशि पिछले 15 सालों से 15,000 रुपए ही है इसे बढ़ाकर ₹30,000 किया जाना चाहिए, पिछले 15 वर्षों में अखबारी कागच केमिकल प्लेट आदि के भाव लग भग दो गुना हो गए प्रदेश सचिव लखन गहलोत ने जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल से यह मांग की हे की माह अक्टूबर के पहले सप्ताह में सूची के बाहर सभी समाचार पत्रों को विशेषांक के लिए विज्ञापन प्रदान किए जाए प्रदेश संगठन सचिव अशोक नायमा ने प्रदेश के कई समाचार पत्रों में सूची के लिए आवेदन किए हुए दो वर्ष हो गए हैं उन्हें तुरंत सूची में लिया जाना चाहिए उज्जैन सम्भाग अध्य्क्ष महेन्द्र यादव,संभागीय महा सचिव देवेंद्र गेहलोत , प्रदेश संघटन सह सचिव धर्मचंद दयया सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने इसका समर्थन किया , यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नंदन शर्मा एवं नरेंद्र सिंह राठौर ने सयुक्त रूप से दी।

Comments