इन्दौर। हिंदू वादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल राष्ट्रीय व नवनिर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव समर्थक पवन सोलंकी ने इन्दौर ग्रामीण आईजी राजेश हिंगणकर का साफ़ा पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया संघ अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है की सीनियर आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगणकर नर्म स्वभाव के धनी है जन सेवा हीं जीवन का प्रथम कर्तव्य समझते है आम जनता की हर समस्याओ को दूर कर पीड़ित परिवार को सही मार्गदर्शन भी देतें है यह मैंने देखा है। आईजी राजेश हिंगणकर ने हजारों ऐसे मामले सुलझाएं है जों बंद हों गए थें या बंद कर दियें गएँ थें जों भी व्यक्ति इन्दौर पुलिस आईजी राजेश हिंगणकर के पास जाता है वह प्यार भरा स्वभाव देखकर ख़ुश होकर लौटता है यह मैं शिवपुरी एसपी थें जबसे देखता आ रहा हूँ।
हिंदू वादी नेता गौरक्षा दल गौ जन कल्याण संघ संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है की राजेश हिंगणकर सीनियर आईपीएस अधिकारी है इनके नाम की चर्चा सुन नक्सली और बदमाश कांपने लगते हैं राजेश हिंगणकर अपनी फिटनेस को लेकर पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के लिए मिसाल बने हुए हैं। राजेश हिंगणकर पुरे पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे फिट आईपीएस अफसर है। और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों मैं एसएसपी रहें है मध्यप्रदेश के कहीं संभागों मैं डी आईजी रहें है और अब मध्यप्रदेश इंदौर संभाग आईजी है ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रह कर विनम्रता पूर्वक आम जनता की सम्पूर्ण सेवा करते आएं है राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आज इंदौर आईजी राजेश हिंगणकर का उनके निज निवास इन्दौर ग्रामीण पुलिस मुख्यालय पहुंचकर साफ़ा पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व उज्जैन महाँकाल राजा से कुशलता की प्रार्थना की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने इन्दौर ग्रामीण आईजी राजेश हिंगणकर का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान