उज्जैन। महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के सुगमतापूर्वक दर्शन किए। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ उज्जैन पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सहायता करने का मानवीय पहलू भी दिल को छूने वाला रहा।
उज्जैन पुलिस के अमले द्वारा न केवल दिव्यांगों और वृद्धजनों को दर्शन कराने में मदद की गई, बल्कि राह भटके दिव्यांगों की सहायता कर उन्हें अपने गंतव्य तक भी पहुंचाया। धूप व अन्य कारणों से बीमार पड़े श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ उनके जलपान की भी व्यवस्था की। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बेहतर समन्वय से महाशिवरात्रि का पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।