प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर कर्मयोगी कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की स्मृति को किया गया जीवंत
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु आदरणीय प्रो .अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्व. कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी के कार्य हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। मुझे खुशी है कि उनके सिद्धांतों पर चलते हुए यह संस्थान सामाजिक निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर है। पहले संस्कृति के साथ प्रकृति का समन्वय होता था किंतु आज संस्कृति के साथ विकृति के आ जाने से समाज को सही दिशा नहीं मिल पा रही है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि सद्भावना स्मारिका युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर ने स्व. कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी के साथ किए गए सामाजिक कार्यों की स्मृति ताजा करते हुए कहा कि आजादी के संघर्ष को हम लोगों ने देखा है। देश को आजादी तो बहुत मुश्किल से प्राप्त हुई किंतु इस आजादी को सहेजकर रखना अब युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
सद्भावना स्मारिका 2023 की सफल समीक्षा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई ।
स्मारिका का मुख्य संपादन किया है श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने एवं संपादक मंडल में सम्मिलित है श्री युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ , श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ, डॉ. गिरीश पंडया एवं डॉ. मेघा शर्मा।
इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा कुलश्रेष्ठ उपस्थित थी। श्रीमती विजेता कानूनगो द्वारा एक भावपूर्ण कविता की प्रस्तुति दी गई।
अतिथि स्वागत संस्था प्रमुख श्री युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डॉक्टर नीलम महाडिक ने किया।
इस अवसर आलेख प्रतियोगिता के विजेताओं कु.अश्विनी दुबे, कुंदन कपासिया, सुश्री नेहा पंडया, सुश्री स्नेहा डोयफोड़े एवं श्रीमती प्रियंका शेवालकर को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से अतिथियों का सम्मान खादी ग्राम उद्योग मंडल के पदाधिकारी श्री मथुरा प्रसाद शर्मा, श्री प्रदीप जैन ,वरिष्ठ शिक्षाविद श्री बीके शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य श्री राम दवे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश व्यास , श्री हरदयाल सिंह ठाकुर एडवोकेट, श्री सुधीर श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री दिवाकर नातु, श्री शिव नायर, न्यायमूर्ति शशि मोहन श्रीवास्तव जी ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
संचालन एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंडया ने किया तथा आभार संस्था की डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने माना।