▪️ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में लंबित मामलों की समीक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु ली गई बैठक।
▪️ मीटिंग में उज्जैन शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण रहे उपस्थित।
▪️ मीटिंग के दौरान गौ हत्या एवं गोवंश तस्करी के आरोपी, जुँआ-सट्टा, स्मैक आदि मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के दिए सख्त निर्देश।
▪️ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही एवम् उदासीनता बरतने वाले अधिकारी/कर्मचरियों को किया निलंबित।
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले मे क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में मीटिंग ली गई। उक्त मीटिंग में उज्जैन शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारीगण तथा थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों, जुलूस समारोह एवं अन्य आयोजन में सुरक्षा-कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शहर में जुए एवं सट्टे के अपराधियों पर कार्यवाही कर शहर में पूर्णतः जुआ सट्टा प्रतिबंधित करने के लिए स्पष्ट कहा गया है एवं किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा चलने की शिकायत पाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, कर्मचारियों के विरूद्ध सख़्त दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कही।
साथ ही शहर में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने और शहर को नशा मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी अधिकारियों को गौ हत्या एवं गोवंश के परिवहन में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने एवं उनके विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं करते हुए कर्तव्य के प्रति गम्भीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी देवासगेट श्री कुशल सिंह रावत को निलंबित किया गया।
इसी प्रकार थाना प्रभारी चिमनगंज का अपने थाना स्टाफ़ पर नियंत्रण न होने तथा थाने के प्र.आर. - नितिन चौहान, सुनील परमार आर. आनंद मिश्रा द्वारा अधिकारियों से अनुमति लिये बग़ैर शहर से बाहर जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी चिमनगंज को 10,000/- रू के अर्थ दण्ड से दण्डित कर संबंधित कर्मचारियों को निलंबित करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।