जालंधर में खुल चुका है बेमिसाल एंटरटेनमेंट का नया अड्डा 'सिनेपोर्ट क्लब'


• जाने-माने अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज़खान के करकमलों द्वारा भव्य उद्घाटन

• वीएफसी फूड चेन के लॉन्च के तहत गेटवे ऑफ पंजाब और गेटवे ऑफ साउथ, अब जालंधर में भी उपलब्ध

जालंधर/पंजाब। एंटरटेनमेंट का पूरक कहा जाने वाला सिनेपोर्ट क्लब- थिएटर मीट्स लाइफस्टाइल जालंधर में अपने भव्य प्रवेश को लेकर बेहद उत्साहित है। मीठापुर रोड पर स्थित पीपीआर मॉल में चौथी मंजिल पर शुरू हो चुके इस क्लब का भव्य उद्घाटन बीते दिन जाने-माने अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज़ खान के करकमलों द्वारा किया गया, जो विशेष अतिथि के रूप में लॉन्च इवेंट में उपस्थित रहे। सिनेपोर्ट क्लब के संस्थापक और विलेज ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ दीपक कुमार शर्मा, ऑपरेशन्स और मार्केटिंग के प्रमुख गिरीश वानखेड़े भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सिनेपोर्ट क्लब के साथ ही इसकी नई फूड चेन वीएफसी का उद्घाटन इस लॉन्च इवेंट में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। ऐसे में, वीएफसी के दो प्रमुख ब्रैंड्स: गेटवे ऑफ पंजाब और गेटवे ऑफ साउथ, अब जालंधर में उपलब्ध होंगे। बीएमसी द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त ब्रैंड्स विशेष रूप से पंजाब और दक्षिण भारतीय खाने के शौकीनों के लिए हैं।

सिनेपोर्ट क्लब जालंधर के लोगों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक ऐसा मंच है, जहाँ मनोरंजन को अपने साथ लिए चलने वाले लोग स्टैंड अप कॉमेडी, ओपन माइक, लाइव बैंड और मूवी नाइट्स जैसी विभिन्न गतिविधियों का भरपूर लाभ उठा सकेंगे। इस क्लब में आने वाले दर्शक न सिर्फ बेमिसाल मनोरंजन से रूबरू हो सकेंगे, बल्कि स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस प्रकार, सिनेपोर्ट क्लब जालंधर में मनोरंजन और भोजन का सबसे पसंदीदा स्थान बनने की दिशा में अग्रसर है।

सिनेपोर्ट क्लब के संस्थापक और विलेज ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा, "सिनेपोर्ट क्लब के माध्यम से हम जिंदादिल शहर जालंधर के लोगों को बिल्कुल नए और अनूठे एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। गुरुग्राम में हमारे पहले से ही दो सिनेपोर्ट संचालित हो रहे हैं, जिनकी अपार सफलता ने हमें जालंधर में भी सिनेपोर्ट शुरू करने के लिए प्रेरित किया। हमारे इस नए क्लब के माध्यम से हमारा उद्देश्य बड़ी संख्या में उन लोगों तक पहुँचना है, जिनके लिए जीवन का दूसरा नाम मनोरंजन है। हम लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जहाँ वे अपनी रुचियों के अनुसार मनोरंजन का भरपूर लुफ्त उठा सकें।"

श्री प्रिंस चोपड़ा, संयुक्त प्रबंध निदेशक,पीपीआर,ने कहा,"हम चाहते हैं कि जालंधर के लोग यहां आकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें।"।हम एक एंटरटेनमेंट हब बनाना चाहते हैं, जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। एक ऐसा केंद्र, जहाँ लोग न सिर्फ मनोरंजन कर सकें, बल्कि एक-दूसरे के साथ जुड़ भी सकें और साथ ही खुद के हुनर को निखार भी सकें।"

Comments